सिम्स बिलासपुर की आरटी पीसीआर टेस्ट क्षमता होगी दुगुनी एसईसीएल का मिला का वित्तीय सहयोग

Sims-khabargali

अभी हो रहे प्रतिदिन 700.800 सैम्पल की जांच

बिलासपुर(khabargali)। सिम्स बिलासपुर के द्वारा किए जा रहे आर.टी पीसीआर टेस्ट की क्षमता अब दुगुनी होगी। वर्तमान में संस्थान के मोलेक्यूलर वायरोलोज़ी लैब द्वारा लगभग 700.800 सैंपल प्रतिदिन की जाँच हो रही है । एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से इस हेतु 32.90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

डीनए प्रबंधन ने किया था अनुरोध 

इस राशि से एक आरटी पीसीआर सिस्टम ;कम्प्यूटर एवं यूपीएस सहितद्ध एवं .70.80 डिग्री एवं दृ 200 डिग्री के डीप फ़्रीज़र उपलब्ध कराए जाएँगे। इससे सैम्पल जाँच में तेज़ी आएगी तथा डीप फ्रिज़र के उपयोग से सैंपल के संग्रहण में भी सहूलिहत होगी। इस सम्बंध में डीनए सिस्म प्रबंधन द्वारा अनुरोध किया गया था ।

Category