स्कूल शिक्षा मंत्री ने निजी सहायक सचिव अजय सोनी को हटाया

Chhattisgarh, School Education and Tribal Minister Premsai Singh Tekam, Personal Assistant Secretary Ajay Soni, KK Rathore, Khabargali

रायपुर (lhabargali)छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निजी सहायक सचिव अजय सोनी की सेवाएं राज्य सरकार ने वापस लेने का आदेश दिया है। सोनी के खिलाफ लंबी शिकायतों के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी सहायक सचिव अजय सोनी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर केके राठौर को शिक्षा विभाग के निज सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये है आदेश की कॉपी

Chhattisgarh, School Education and Tribal Minister Premsai Singh Tekam, Personal Assistant Secretary Ajay Soni, KK Rathore, KhabargaliChhattisgarh, School Education and Tribal Minister Premsai Singh Tekam, Personal Assistant Secretary Ajay Soni, KK Rathore, Khabargali

 

Category