रायपुर (khabargali) स्पर्श एक कोशिश द्वारा रामकुंड, ठाकरे चौक, अनिता लुनिया के निवास में बच्चों के लिए संचालित मोहल्ला क्लास में आठ दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ, इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वंदना गोलछा, संस्थापक अनिता लुनिया, अध्यक्ष सोनाली लुनिया, जे.एस.ठाकुर, पुष्पा देवी सुराना, मंजू टाटिया, भावना अग्रवाल, अरुणा यादव, प्रकाश सांखला, उमा स्वामी, उर्मिला अग्रवाल, स्नेहा नीलू निमाणी गीता गोयनका, सारिका चेतन शाह विजयश्री अंजली बैद शिवानी अरमान लुनिया, तुषार डाकलिया टीना बोहरा मनोज कोचर संगीता झाबक रानू लुनिया आदि जुगनू नागबानी उपस्थित हुये।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
कुकिंग में विजेता लवली बाघ, ड्राईंग में प्रथम प्रेरणा, द्वितीय सृष्टि बाघ, तृतीय आदित्य एवं विकास, आर्ट एवं क्राफ्ट में प्रथम लवली, द्वितीय उत्कर्ष, तृतीय लाडो एवं वानू, मेंहदी में प्रथम किरण, द्वितीय रिया, रांगोली में प्रथम सृष्टि बाघ, द्वतीय लवली बाघ, तृतीय लाडो एवं दिप्ती, मेकअप प्रथम संजना, द्वितीय किरण, तृतीय सृष्टि रहे फैंसी ड्रेस में बच्चे राधाकृष्ण, रानी लक्ष्मीबाई, मराठी, गुजराती, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, बंगाली, राजस्थानी, उड़ीसा की वेशभूषा, पुष्पराज, माता सरस्वती, दुर्गा, काली माता, प्रिसेंस, पार्षद, मुख्य अतिथि आदि के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन जे.एस.ठाकुर ने किया, धन्यवाद अनिता लुनिया ने दिया
- Log in to post comments