श्री रानी सती मंदिर समिति रायपुर द्वारा जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं भोजन के पैकेट

Shri rani sati mandir lockdowen, khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस समय देश सदी के सबसे कठिन दौर से गुज़र रहा हैं। देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, और इस स्थिति का सबसे अधिक दुष्प्रभाव दिहाड़ी मज़दूरों ( रोज कमाने वाले ) व झुग्गी झोपड़ीयो में रहने वालों पर पड़ रहा है, उनके लिए दो वक़्त का भोजन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती है। आपदा प्रबंधक रायपुर के आग्रह पर, श्री रानी सती मंदिर समिति रायपुर द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने की पहल प्रारंभ की गई है। इस श्रृंखला में सोमवार को 500 पैकेट से शुरू हुई वह हर दिन लगातार बढ़ती हुई संख्या में मंदिर से गर्म भोजन के पैकेट तैयार कर अधिकारियों को दे रहे हैं ।ताकि वे इसे जरूरतमंदो तक पहुँचा सकें। समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रॉलिया के अनुसार इस भयावह स्थिति को देखते हुए यह अन्न सेवा आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर भोजन के पैकेट की संख्या भी निरन्तर बढ़ाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि समिति ने भोजन पकाते समय रसोईया को सोशल डिस्टेनसिंग, सेल्फ सैनिटाइज, लोगो से ३ फिट की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया है ताकि किसी भी प्रकार संक्रमण की आशंका ना रहे। उक्त जानकारी समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने दी।