उत्साह से "सियान मन " ने लगवाए आज टीके

Kovid 19 Vaccine to Buzzargo, Chhattisgarh, Corona Vaccination, Health Care Worker and Front Line Worker, Khabargali

राज्य में बुजर्गो को कोविड 19 वैक्सीन लगाना शुरू

आज पहले दिन 10 हजार को टीका लगाने का लछ्य था लेकिन 4 हजार का आंकड़ा भी पूरा नहीं हुआ

Kovid 19 Vaccine to Buzzargo, Chhattisgarh, Corona Vaccination, Health Care Worker and Front Line Worker, Khabargali

 रायपुर(khabargali) राज्य में कोविड 19 वैैक्सीन का टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शुरू हो गया है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है,को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है। इस समूह में लगभग 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। आज सभी 100 शासकीय मेडिकल कालेज ,सभी 60 जिला अस्पताल और 40 चिन्हित निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन हुआ। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को भी टीका लगाया गया। हालांकि कई केन्द्रों में भारी भीड़ देखने मिली। आज पहले दिन 10 हजार को टीका लगाने का लछ्य था लेकिन 4 हजार का आंकड़ा भी पूरा नहीं हुआ।

Kovid 19 Vaccine to Buzzargo, Chhattisgarh, Corona Vaccination, Health Care Worker and Front Line Worker, KhabargaliKovid 19 Vaccine to Buzzargo, Chhattisgarh, Corona Vaccination, Health Care Worker and Front Line Worker, Khabargali

 

Kovid 19 Vaccine to Buzzargo, Chhattisgarh, Corona Vaccination, Health Care Worker and Front Line Worker, Khabargali

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण हेतु आधार कार्ड प्राथमिकता से ले जाना चाहिए। इसके अलावा फोटोयुक्त वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड,पेंशन दस्तावेज ,डाइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी दस्तावेज मान्य होगा। सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में यह निःशुल्क होगा एवं निजी अस्पतालों से वैक्सीन लगाने पर 250 रूपये देने होंगे। पहली डोज लगने के समय ही दूसरी डोज का समय बताया जाएगा। वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य है जिसमें मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की दूरी रखना और हाथों की सफाई शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बाडी बनते हैं इसलिए कोरोना संकमण के उपाय करना आवश्यक है।