
संत श्री गजानन महाराज संस्थान का आयोजन
रायपुर (खबरगली) संत श्री गजानन महाराज संस्थान, तात्यापारा रायपुर में रविवार को सुबह से ही चहल-पहल का नजारा था। यहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने चिकित्सकीय जांच का लाभ उठाया। सुबह पंजीयन के बाद शहर के ख्याति नाम डॉ. शैलेश खंडेलवाल, डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. सुमित अग्रवाल, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. संजय नाहर, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. सी. रेडी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. प्रभात पांडे, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. सत्येंद्र पांडे, डॉ. सोनाली, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. सुधीर कुमार गेदाम इन्होंने घुटना, स्तन केंसर , स्त्री रोग, हड्डी रोग, आँख की जांच, फिजियोथैरेपी एवं जनरल फिजिशियन के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। इसमें लगभग 300 मरीजों ने सहभाग लेकर लाभ उठाया।

आज ही गजानन मंदिर में 'गजानन सेवा केंद्र' खोलने की घोषणा की गई, जो गजानन महाराज संस्थान एवं जय जिनेंद्र ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होगा। इसमें अन्य निम्नलिखित निर्णय लिए गए-
1. संस्थान की सिफारिश पर चिकित्सीय परामर्श निशुल्क किया जाएगा।
2. ओमेगा डायग्नोस्टिक में ५०% शुल्क पर पैथोलॉजी की जांच होगी।
3. संस्था की सिफारिश पर सोनोग्राफी मात्र ₹400 में होगी।
4. घुटने का एक्स-रे निशुल्क होगा। इसके अलावा भी किसी गंभीर चिकित्सा में अनुमानित राशि में 50% फ्री करने का प्रयास किया जाएगा ।
इसके अलावा समय-समय पर सामान्य जनों के हित में आरोग्य सेवा प्रदान करने हेतु जो भी कार्य कर सकते हैं ,उसके लिए संस्थान हमेशा प्रयासरत रहेगी।
आज के स्वास्थ्य शिविर में संस्था के अध्यक्ष अविनाश बल्लाल, उपाध्यक्ष जयंत तापस्, सचिव अरुण डोनगांवकर के साथ कार्यकारिणी सदस्य सुधीर परेतकर प्रशांत ढवले, राजा भट्ट श्रीमती अमिता बल्लाल साक्षी परेतकर ,भावना तापस, ज्योति सोहले, विश्वास काले, चारुदत्त जोशी तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
- Log in to post comments