अब विधवा, विधुर, तलाकशुदा का थाम सकते हैं हाथ

brahman samaaj

Image removed.

 

  • उम्रदराज अविवाहित पुरुष-महिला भी दें ध्यान

  • अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण विधवा, विधुर, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन अगस्त में

रायपुर (khabargali)  प्रादेशिक कान्यकुब्ज ब्राम्हण सभा द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राजधानी के रामस्वरूपदास निरंजनलाल धर्मशाला में 10 और 11 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
परिचय सम्मेलन आयोजित करने के पीछे संस्था ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा है कि विधवा, विधुर, तलाकशुदा, उम्रदराज अविवाहित पुरुष-महिला जो विधवा-विधुर को स्वीकार करना चाहते हैं वे इस परिचय सम्मेलन में शामिल होकर अपना परिचय दे सकते हैं और एक-दूसरे का हाथ थाम सकते हैं।
संस्था की ओर से प्रदेश युवा विंग के अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने खबरगली को बताया कि हमारी संस्था चाहती है कि इस सम्मेलन में सभी ब्राह्मण चाहे वे सरयूपारी, छत्तीसगढ़ी, सनाढय, गुजराती, महाराष्ट्रियन, शाकद्वीपीय, बंगाली परिचय सम्मेलन संस्था का उद्देश्य है, तमिल, जिजोतिया, गौड, राजस्थानी, दक्षिण के ब्राह्मण भूमिहार, ओडिशा के ब्राह्मण और भी जो ब्राह्मण हैं शामिल हो।
किसी भी तरह की और कोई जानकारी प्राप्त करना हो फार्म में दिए किसी भी नम्बर पर फोन करके प्राप्त किया जा सकता है।
संस्था की वेबसाइट www.kanyakubjvivah.com के माध्यम से भी फॉर्म भरे जा सकते हैं।
संस्था के इन नंबरों 9425205353 आलोक तिवारी, 9425204324 सुरेश मिश्रा और 9300077897 राजेश दीक्षित, 9977559991 हेमंत तिवारी, 9301510000 सतीश मिश्रा, 9826806363 गिरजा शंकर दीक्षित से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।