अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रायपुर जिले का नाम रौशन करें- हेमंत यादव

Cycle Polo Competition, Hemant Yadav, Prakash Sonawane, Geetanjali Thakur, Mandakini Yadav, Mehul Verma, Rohit Dhruv, Yogesh Sahu, Shubham Gurlwar, Coach Sandeep Sonawane, Raipur, Khabargali

राज्य स्तरीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता में शामिल होंगे रायपुर के खिलाड़ी

रायपुर (khabargali) साइंस कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में रायपुर जिले के समस्त साइकिल पोलो खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह रायपुर टीम में सुनिश्चित की। प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक-बालिका,जूनियर बालक-बालिका और सीनियर पुरुष-महिला वर्गों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें 48 खिलाड़ियों का चयन रायपुर जिला टीम में किया गया है, उल्लेख है कि 11 से 16 नवंबर तक जयरामनगर,बिलासपुर में राज्य स्तरीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, सभी चयनित खिलाड़ियों को साइकिल पोलो एसोसिएशन ऑफ रायपुर जिला के अध्यक्ष हेमंत यादव एवं सचिव प्रकाश सोनवाने ने तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर निर्णायक के रूप में गीतांजलि ठाकुर,मंदाकिनी यादव,मेहुल वर्मा,रोहित ध्रुव,योगेश साहू, शुभम गुरलवार,कोच संदीप सोनवाने मौजूद थे।

चयनित खिलाड़ी निम्न हैँ

सब जूनियर वर्ग - वंदना धीवर, मोनिका ध्रुव, गरिमा निषाद, दीप्ति निषाद, नीलम निषाद, निकिता यादव, वैशाली यादव (सभी बालिका)। लुकेश यादव,भोजराज निषाद, राहुल जलछतरी,सत्यम निषाद, दक्ष निषाद,कमलेश साहू (सभी बालक)।

जूनियर वर्ग- दिलेश्वर साहू, प्रियंका निषाद, मंजू ध्रुव, दिव्या जलछतरी, प्रिया यादव, नीमा धीवर, खुशी जलछतरी, स्नेहा यादव (सभी बालिका)। यश निषाद विकास साहू सागर श्रीवास लेखराम साहू, कौशल निषाद, हिमांशु यादव, हर्ष यादव, निखिल यदु (सभी बालक)।

सीनियर वर्ग- युवराज साहू , भावेश जंघेल, ईश्वर साहू, जीतू राम निषाद, रमन कुमार (सभी पुरुष)। मंदाकिनी यादव, ज्योति निषाद, रोहिणी निषाद, रेशमी ध्रुव, वैष्णवी यादव, रंजना साहू (सभी महिला)

Category