अमित शाह ने संतों संग कुंभ में लगाई डुबकी

Amit Shah took a dip in the Kumbh with saints, Prayagraj, Khabargali

प्रयागराज (खबरगली) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सपरिवार प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर डुबकी लगाई। जिस समय अमित शाह ने डुबकी लगाई, उस समय योग गुरु बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी महाराज और कैलाशानंद जी महाराज भी साथ रहे। इसके बाद शाह ने सपत्नीक गंगा तट पर पूजा की। बेटे जय शाह भी साथ रहे। अमित शाह के पोते को भी संतों ने आशीर्वाद दिया। नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने से पहले अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट लिखा- महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है।कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।