आपदा के समय स्काउट्स एवं गाइड्स का सेवा कार्य प्रेरणादायी : मुख्यमंत्री साय

The service work of Scouts and Guides during the disaster is inspiring, Chief Minister Vishnu Dev Sai, President of Bharat Scouts and Guides Chhattisgarh, Education Minister Brijmohan Aggarwal, Deputy Chief Minister Shri Vijay Sharma and Shri Arun Sao, Executive President of Scouts and Guides Rajesh Aggarwal, Platinium Jubilee Year  National Jamboree Chhattisgarh in 2025, Former State Chief Commissioner G Swami, State Secretary Kailash Soni, Sarita Pandey, Vikas Tiwari, Dilip Patel, Khabargali

मुख्यमंत्री को स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने संरक्षक बैज पहना कर अलंकृत किया

शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा - प्रयासरत है कि प्लेटिनियम जुबली वर्ष 2025 राष्ट्रीय जम्बूरी छत्तीसगढ़ में हो

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से 12 जनवरी की शाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय को स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम ने संरक्षक बैज पहना कर अलंकृत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं श्री अरुण साव और स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के समय जिस तरह से आप लोगों के द्वारा सेवा कार्य किया जाता है वह प्रेरणादायी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के राज्यपाल इसके मुख्य संरक्षक, मुख्यमंत्री संरक्षक एवं शिक्षा मंत्री राज्य अध्यक्ष होते हैं ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्लेटिनियम जुबली वर्ष 2025 में राष्ट्रीय जम्बूरी छत्तीसगढ़ में किए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम के द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी, सरिता पाण्डे, श्री विकास तिवारी एवं श्री दिलीप पटेल उपस्थित थे।

Category
Tags