"अपने रिश्ते ग्रुप" के द्वारा पवित्र सावन के पुरुषोत्तम माह में पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न

Rudrabhishek program of Parthiv Shivling in Purushottam month of Holy Sawan by our Rishtey group, Bhakti ki Ganga Bahi in Vipra Bhawan Samta Colony Raipur, Acharya Vedprakash ji, Mahant Lakshminarayan Temple, special guest Pramod Dubey Chairman Municipal Corporation and Vinay Tiwari President, Chhattisgarhi  Brahmin Samaj Central Committee, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 रविवार 13 अगस्त को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर में भक्ति की गंगा बही

 रायपुर (khabargali) सावन माह को शिवजी का महीना माना जाता है। इस दौरान पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन करने का विशेष पुण्य मिलता है। शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग पूजा का महत्व बताया गया है। कलयुग में कूष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन प्रारम्भ किया था। शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है। ऐसा माना जाता है कि पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

आज विप्र भवन समता कॉलोनी में अपने रिश्ते ग्रुप द्वारा पुरुषोत्तम माह में भगवान आशुतोष शिव जी का रुद्राभिषेक किया । धर्म के इस महान यज्ञ में 51जोड़े बैठे और एकल रूप से लगभग 100 लोगों ने सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य वेदप्रकाश जी, महंत लक्ष्मीनारायण मंदिर, विशिष्ट अतिथि प्रमोद दुबे सभापति नगर निगम और विनय तिवारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति रहे । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक , सुबोध शर्मा, राजेश शर्मा, (बंटी)शशि कांत शर्मा मधु शर्मा सुनीता शर्मा, आशीष शर्मा थे । अपने रिश्ते की पूरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

"अपने रिश्ते" परिवार के इस सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम में विप्र दंपती ने जोड़े में बैठकर अश्वनी शर्मा सुनीता शर्मा, शुभांगी उज्ज्वल, राजेश निशा, अमन आकृति, बबिता दुबे, नमिता, ऋषभ, सुमन पांडेय, बीना मिश्रा, सुमन मिश्रा, उमेश मिश्रा उमेश तिवारी , विप्लव शर्मा कैलास तिवारी देवेश शर्म पत्रपाठी सभी ने भक्ति भाव से पूजन संपन्न किया ।

सनातन धर्म के प्रति निष्ठापूर्वक विश्व कुटुंब की भावना से राज्य की खुशियाली की कामना से यह आयोजन संपन्न किया गया । पार्थिव शिवलिग में अलग से 51 जोड़े बैठकर पृथक पृथक रूप से सामूहिक पूजन किए । भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ इस रुद्राभिषेक में लगभग 200भक्तजन शामिल होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने ।

Category