बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी का दिखा सफारी लुक

Bandipur Tiger Reserve, PM Modi's safari look, Prime Minister Narendra Modi, Project Tiger, India, Khabargali
Bandipur Tiger Reserve, PM Modi's safari look, Prime Minister Narendra Modi, Project Tiger, India, Khabargali

बांदीपुर/ मैसूर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को अलग अंदाज नजर आया। पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं और रविवार सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। पीएमओ द्वारा जारी तस्वीरों में पीएम मोदी का सफारी लुक नजर आया। प्रधानमंत्री सुबह चामराजनगर जिले में बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां दौरा किया। इस दौरान पीएम संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत किया। तमिलनाडु की सीमा से सटे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया। साथ ही महावतों से भी बातचीत की।पीएम मोदी ने टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने हाल ही में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास के पांचवें चक्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

देश में बाघों की संख्या बढ़कर हुई 3167

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मैसूर में आयोजित एक समारोह के दौरान बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। 2006 में यह संख्या 1411 थी। इस नए आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2022 में बाघों की संख्या में बेशुमार बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022 में बाघों की संख्या में 3167 की वृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले ये आंकड़ा 2967 था। यानी देश में कुल 200 बाघों की संख्या बढ़ी है जो बड़ी उपलब्धि है।पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। पीएम मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) भी लांच किया। आईबीसीए दुनिया की सात प्रमुख बिग कैट्स (बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता) के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।