बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूलन द मेज" को सरकार देगी एक करोड़ रुपए

Bhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, Khabargali

छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त फिल्म को दिया जाएगा प्रोत्साहन अनुदान

रायपुर (khabargali) भूपेश कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त फिल्म को दिया जाएगा प्रोत्साहन अनुदान जिसके तहत छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ' भूलन द मेज' वर्ष 2021 के लिए एक करोड़ रुपए प्रोत्साहन अनुदान की पात्रता होगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म 'भूलन द मेज' के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा के मुताबिक यह फिल्म लेखक संजीव बख्शी के उपन्यास 'भूलन कांदा' पर आधारित है। 'भूलन कांदा' छत्तीसगढ़ के जंगल में पाई जाने वाली ऐसी वनस्पति है, जिस पर पैर रखने से कोई व्यक्ति अपना सुध-बुध खो बैठता है और जब तक कोई उसे याद न दिलाए उसकी याददाश्त वापस नहीं आती। यह सामाजिक व्यवस्थाओं के अंतर पर आधारित फिल्म है।

67 वां राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था भूलन द मेज' को

गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वर्ष 2021 में घोषित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत 'भूलन द मेज' को क्षेत्रीय भाषा छत्तीसगढ़ी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है।

यह निर्णय हुआ कैबिनेट में

भूपेश कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त फिल्म को प्रोत्साहन अनुदान दिया जाएगा। इसके तहत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से प्राइम कैटेगरी में राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ी पृष्ठभूमि की सर्वोत्तम फिल्म, सर्वोत्तम निर्देशक, सर्वोत्तम अभिनेता, सर्वोत्तम अभिनेत्री, राष्ट्रीय एकता अथवा सामाजिक संदेश आदि मापदंड हेतु अधिकतम एक करोड़ रुपए की राशि (किसी भी एक कैटेगरी में तथा वर्ष में एक बार) अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान किया गया है।

2022 में रिलीज होगी फ़िल्म : मनोज वर्मा

Bhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, Khabargali

'भूलन द मेज' फिल्म के निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा ने ख़बरगली को बताया कि फ़िल्म को अब वर्ष 2022 के मार्च या अप्रैल में रिलीज करने की तैयारी है। महामारी कोरोना के चलते यह फ़िल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार को इस निर्णय के लिए आभार जताया है और कहा कि इस घोषणा से सभी फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा और आने वाले समय में प्रदेश में अच्छी फिल्में बनेंगी। मनोज ने बताया कि 'भूलन द मेज' को बनाने में काफी मेहनत और आर्थिक खर्च हुआ अब सरकार की इस घोषणा से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

फ़िल्म के कुछ दृश्य

Bhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, KhabargaliBhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, KhabargaliBhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, KhabargaliBhulan The Maze, National Award, Bhupesh Cabinet, Chhattisgarhi Film, Chief Minister Bhupesh Baghel, Film Producer-Director Manoj Verma, Writer Sanjeev Bakshi's Novel, Bhulan Kanda, Union Ministry of Information and Broadcasting, Khabargali