बेटियों ने मारी बाजी.. सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए

CBSE 12th Board Result, Central Board of Secondary Education, CBSE, Official Website cbse.gov.in, 30-30-40 Formula, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट सीबीएसईडाटजीओव्हीडाटइन के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह अब तक का सर्वाधिक पासिंग परसेंट रहा। वहीं, 0.54प्रश के साथ लड़कियां आगे रहीं। बोर्ड के तय दिए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30-30-40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

क्या है 30-30-40 फॉर्मूला

सीबीएसई के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30-30-40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30 प्रश वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40प्रश वेटेज दिया जाएगा। सीबीएसई ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी।