ब्लैक फंगस महामारी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछे तीन सवाल

Rahul gandhi khabargali

नई दिल्ली (khabargali)। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने म्यूकर मायकोसिस यानी ब्लैक फ़ंगस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार से कुछ सवाल किये हैं.

इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें वे सवाल कर रहे हैं कि म्यूकर मायकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली Amphotericin-B नामक दवा की कमी के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया है?

इसके अलावा राहुल गांधी ने पूछा है कि “मरीज़ को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है? और इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फँसा रही है?”

म्यूकर माइकोसिस एक अलग तरह का संक्रमण है जो कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से ठीक हुए या ठीक हो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.

Rahul on Twitter khabargali

म्यूकर मायकोसिस म्यूकर फ़फूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्ज़ियों में पनपता है.

ये फ़ंगस साइनस, दिमाग़ और फेफड़ों को प्रभावित करती है और डायबिटीज़ के मरीज़ों या बेहद कमज़ोर इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) वाले लोगों जैसे कैंसर या एचआईवी/एड्स के मरीज़ों में ये जानलेवा भी हो सकती है.