छ. ग. विधानसभा की " विशेषाधिकार समिति " की प्रथम बैठक आज सम्पन्न

Chhattisgarh Legislative Privileges Committee, Meeting, Vidhan Sabha Bhawan, MLA Mohan Markam, First Panchayat Rural Development Minister and Rajim MLA Amitesh Shukla, Former Chief Minister, Dr. Raman Singh, Former Minister Brijmohan Agrawal, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज मंगलवार को छ. ग. विधानसभा की" विशेषाधिकार समिति "की प्रथम बैठक विधानसभा भवन के मुख्य अतिथि कक्ष मे सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम, प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल , पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से बैठक मे मौजूद रहे । यह समिति विधानसभा मे विशेषाधिकार भंग के मामलों मे अपना निर्णय प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है। ऐसे ही एक मामला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तारांकित प्रश्न क्र.8 (402) जिसमे प्रबंध संचालक, छ. ग. स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा भारसाधक विभागीय मंत्री कवासी लखमा के द्वारा विधानसभा मे दिये गये व्यक्तव्य को दूसरे दिन उक्त अधिकारी के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जारी कर मंत्रीजी के व्यक्तव्य को तथ्यहीन बताया गया था । उक्त अधिकारी द्वारा दिया गया वक्तव्य विधानसभा की गरिमा के खिलाफ था, और जिस पर उक्त अधिकारी के विरुद्ध विशेषाधिकार भंग की सूचना माननीय सदस्य धर्मजीत सिंह के द्वारा विधानसभा को 28/11/2019 को दी गयी थी। उक्त प्रकरण पर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा प्रकरण को प्रारंभिक जाँच, अनुसंधान एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु "विशेषाधिकार समिति" को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है। इसी तारतम्य मे समिति ने आज प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को जनवरी के पहले हफ्ते मे अपना जवाब प्रस्तुत करने को आदेशित किया है।

Category