छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, नवनिर्मित विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन

PM Modi will come to Chhattisgarh, will inaugurate the newly constructed assembly building Chhattisgarh News hindi news big News latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज दिल्ली दौरे पर है, जहाँ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घाटन में आने का आमंत्रण दिया। रमन सिंह ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा की है।

पीएम मोदी से मुलाकात के अलावा रमन सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलेउन्हें भी नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया। इस पर ओम बिरला ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया।

पीएम मोदी से चर्चा करते हुए रमन सिंह ने कहा कि नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी बहनों का नया भवन बन कर तैयार है, जिसके लोकार्पण समारोह में ब्रह्मकुमारी बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करना चाहती है. रमन सिंह के आग्रह को प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। 

 छत्तीसगढ़ प्रदेश अपने गठन के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण न केवल प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि यह क्षण छत्तीसगढ़ की प्रगति और सशक्त लोकतंत्र की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। 
 

Category