छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग छोटे कस्बों व गांव के प्रतिभशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर: बलदेव भाटिया

Chhattisgarh State Cricket Association, Conservator, Former Olympic Association, General Secretary, Baldev Singh Bhatia, Chhattisgarh Sports Congress, President, Praveen Jain, Chhattisgarh Premier League, Patron of Chhattisgarh State Cricket Association and former Olympic Association General Secretary, Mr. Baldev Singh Bhatia, Chhattisgarh Sports Congress  President Praveen Jain, Chhattisgarh Premier League, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव गांव से पिछड़े-आदिवासी, मजदूर-किसान, गरीब-अभाव ग्रसित, प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने उन्हें बड़ा अवसर प्रदान करने सार्थक और ऐतिहासिक कदम है, यह प्रतियोगिता छोटे कस्बों और गांवों के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी, हम इस प्रतियोगिता का स्वागत करते हैं और इसके उद्देश्यों को सफल बनाने हर संभव मदद प्रदान करेंगे, यह उद्गार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के संरक्षक व पूर्व ओलंपिक संघ के महासचिव श्री बलदेव सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन से व्यक्त किए। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में चयनित खिलाड़ियों को IPL की तर्ज पर प्रदेश के 8 ख्यातिप्राप्त शहरों के नामों से टीम बनाकर इन्हें 1-18 अप्रैल के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिन-रात्रि की प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वस्तरीय खेल खिलाया जायेगा।

Category