छत्तीसगढ़ से अकेले हाजी इमरान खान ने किया हज मुकम्मल

Imran Khan, Hajj pilgrimage, Saudi Arabia city Mecca, Muslim, Raipur, Chhattisgarh

अपनी हज यात्रा मे उन्होंने देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ की

अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी स्वर्गीय सेन्साई हाजी अब्दुल सईद खान के सुपुत्र हैं इमरान

Imran Khan, Haj pilgrimage, Saudi Arabia city of Mecca, Sensai Haji Abdul Saeed Khan, Muslim, Raipur, Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक हज यात्रा मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ स्थल सऊदी अरब के शहर मक्का में प्रत्येक वर्ष जिलहज के महीने में की जाती है पूरी दुनिया से हर साल तकरीबन 25 लाख से भी ज़्यादा मुस्लिम हज की यात्रा को जाते हैं गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से विगत 2 वर्षों से अरब देश ने हज यात्रा पर नियंत्रण लागू किया हुआ है। वर्ष 2021 मे केवल अरब स्थित कुछ हज़ार लोगों को हज करने की अनुमति थी। जिसमें जनाब इमरान खान का चयन हुआ! रायपुर के रहने वाले इमरान खान एनआईटी से पास आउट होने के बाद सऊदी अरब की मल्टीनेशनल कंपनी में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन मैनेजर है! अरब में जॉब के साथ-साथ वे खेल जगत से भी जुड़े हुए हैं। वे अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी स्वर्गीय सेन्साई हाजी अब्दुल सईद खान के सुपुत्र है। अपनी हज यात्रा मे उन्होंने देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में अमन चैन, करोना पर विजय, सिपाहियों, किसानों, स्वास्थ्य कर्मचारी और खिलाड़ियो के लिए विशेष दुआ की है।

Imran Khan, Haj pilgrimage, Saudi Arabia city of Mecca, Sensai Haji Abdul Saeed Khan, Muslim, Raipur, Chhattisgarh

 

Category