छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस लाएगी स्थगन, सदन में हंगामे के आसार

Third day of monsoon session of Chhattisgarh Assembly, Congress will bring adjournment on the issue of law and order, chances of uproar in the House. Latest news Hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा आज सदन में गूंजेगा. इसके साथ ही प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग से भी प्रश्न पूछे जाएंगे. आज सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं.

विधानसभा में आज बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा गूंजेगा. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर कांग्रेस आज स्थगन लाएगी. सदन में कानून व्यवस्था पर भारी हंगामा होने की संभावना है. प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य, पंचायत विभागों के सवाल पूछे जाएंगे.

वहीं ध्यानाकर्षण में गूंजेगा सहकारी समिति में अनियमितता का मामला भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला उठाएंगे. गरीबों के चावल वितरण में अफरा तफरी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ध्यानाकर्षण करेंगे. इसके बसत ही सदन में मंत्री रामविचार नेताम मंडी संशोधन विधेयक पेश करेंगे.

Category