डेथ ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा : टीका नहीं लगवाने वालों की मौत ज्यादा

corona vaccine, death audit report, chhattisgarh, khabargali

जनवरी की 28 दिन में कुल 209 की मौत जिनमें 135 ऐसे ही लोग

रायपुर (khabargali) कोरोना टीका को लेकर अभी भी जिन लोगों के मन में भ्रम हैं उन्हे यह जानना जरुरी है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच जनवरी माह के 28 दिनों की जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेथ ऑडिट रिपोर्ट आई है उनमें कुल 209 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 135 लोगों ने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था। 20 ऐसे हैं जिन्हे एक ही डोज लग पाया था। हालांकि दोनों डोज लगवाने वाले 54 मरीज की भी मौत हुई है। अब लोगों के बीच विडंबना देखें टीका की संख्या पर्याप्त हैं,सेंटर खाली पड़े है लेकिन लोग लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक अभी भी दो लाख लोगों ने टीका लगवाया ही नहीं हैं।

एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है, अभी तक के हालात को देखते हुए कोरोनारोधी टीका प्रभावी लग रहा है। संभव है कि अधिकतर लोगों को टीका लग जाने की वजह से ही कोरोना की तीसरी लहर, अपनी दूसरी लहर जैसी तबाही नहीं मचा पाई। लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़े। उसमें टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी शामिल थे, लेकिन इनमें से 97-98 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। डेथ ऑडिट से भी यही पता चल रहा है, उन लोगों की मौत अधिक हुई है जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था।

डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, लोगों को अभी भी देर नहीं करनी चाहिए। अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंचकर टीका जरूर लगवा लें। छत्तीसगढ़ में अभी 18 साल से अधिक उम्र के एक लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 96 लाख 51 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था। अभी तक एक लाख 95 हजार 9 हजार 375 यानी 99 प्रतिशत लोगों को टीका लगा है। एक करोड़ 41 लाख 80 हजार 279 यानी 72त्न को दोनों डोज लग चुके हैं। इस महीने शुरू हुए 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का 59प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हो पाया है। 16 लाख 39 हजार में से 9 लाख 75 हजार बच्चों को ही टीका लग पाया है।

प्रदेश में आज 2373 पाजिटिव मिले,10 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 25 हजार 969 सैंपलों की जांच हुई जिसमें प्रदेश की औसत पाजिटिविटी 9.14 प्रश बताया गया। कुल संक्रमित मिले 2373 वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। । 98 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोविड-19 से 4 और को-मोबिडिटी से 6 लोगों की मौत हुई है। रायपुर जिले में 374 मरीज मिले हैं।

Category