हिंदी का मान बढ़ाना हम सब की जिम्मेदारी है: उर्मिला

Urmila devi
Image removed.

रायपुर (khabargali) अद्भुत रचनाकार (कवि) सम्मेलन भारत सरकार के .. भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग में हिंदी सप्ताह के उद्घाटन भाषण से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ इकाई के उप महानिदेशक महोदय ने अपने कार्यालय में.. रचनाकार ;(कवि )सम्मेलन.. करवाने का दायित्व उर्मि को सौंप दिया.. तदनुसार 17/9/19 को रचना कार सम्मेलन हुआ जिसमें प्रदेश के जाने माने रचनाकारों..श्रीमती रूपेंद्र राज तिवारी जी, मधुक्षरा चौबे जी ,नलिनी जी ,डॉ. मंजुला जी , श्री सुखनवर जी ,अक्षय शर्मा जी, राज तिवारी जी द्वारा उर्मि ..के संचालन में हुई प्रस्तुति से प्राप्त काव्यानंद की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए विभाग ने इसे ..अद्भुत .. बतलाया । संस्कृत भाषा की प्रस्तुति का आनंद भी पूर्ण तन्मयता के साथ लिया । .. ..इस अवसर पर कार्यालय के लगभग सात आठ अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट काव्य पाठ करना .....आयोजन की अद्भुत, अप्रत्याशित अविस्मरणीय उपलब्धि रही .. इसी आयोजन में पुस्तिका .....श्री कृष्ण नाम संकीर्तन ....का विमोचन भी हुआ । .. कार्यालय में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के आयोजन के लिए अहिंदी भाषी उप महानिदेशक श्री राव के साथ सवैया ,श्री महापात्रों श्री सोमप्रकाश साहू, डी के थवाइत..और आयोजन में पूर्ण उत्साह के साथ अनुकरणीय सहभागिता के लिए सभी अधिकारीगण साधुवाद के पात्र हैं