कैंसर अवेयरनेस कैम्प "देर ना हो जाए " संपन्न

Artistic Vibes Foundation, Cancer Awareness Camp, Late Na Ho Jaye, Dr. Sushma Purohit, Shilu Lunia, Raipur, Khabargali

आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन का आयोजन

रायपुर (khabargali) राजधानी में कैंसर अवेयरनेस कैम्प "देर ना हो जाए " का आयोजन आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन ने किया । कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर डॉ सुषमा पुरोहित जी ने 80 लोगो को सम्बोधित करते हुए कैंसर से सम्बाधित जानकारी दी एवं लोगो के द्वारा पूछे गए सवालों का हल बताया। कार्यक्रम शाम 5-7 बजे तक आनंद वाचनालय में रखा गया था।

आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन की शीलू लुनिया ने एक ज्ञापन में उक्त आयोजन का उद्देश्य बताया कि-

हम नारी है और हमारे स्वभाव मे चंचलता हैं.. चपलता भी है .. पर थोड़ी संकोची भी है। घर गृहस्थी और परिवार मेरी प्राथमिकता है। हम सारी जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाते है, पर जब हमे खुद को कोई तकलीफ़ होती है तो उस पीड़ा को हम हमेशा टालती ही रहती हैं.. और धीरे धीरे वह पीड़ा बड़ा घाव बनती है.. जब दर्द अधिक बढ़ता है तो हम घबराती हैं.. तब कही घरवालों के सामने मुंह खुलता है। ऐसे में कभी कभी बहुत देर हो जाती है और हममें से न जाने कितनों ने अपनी बहन बेटी सखी या मां को खोया है । कैंसर जैसी भयावह बीमारी में खैर अब तक जो हुआ सो हुआ पर अब और हम अपनी झिझक में देर नहीं करेंगे बस इसी उद्देश्य के साथ हमने इस कैंप का आयोजन किया है ताकि हम अपने शरीर के प्रति जागरूक हो और अपना ख्याल रख पाए । क्योंकि एक महिला पर पूरे परिवार कि जिम्मेदारी होती है वह स्वस्थ रहेगी तो पूरे परिवार का ध्यान रख पाएंगी।