कल से 26 राज्यों के 600 फेन्सर खिलाड़ी जुटेंगे राष्ट्रीय सबजूनियर ख़िताब के लिए

Fencing

21 राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग(तलवारबाज़ी)प्रतियोगिता 2019

छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में रायपुर जिले के 12 तलवारबाज़ शामिल

रायपुर (khabargali )भिलाई (दुर्ग)में 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 21 वीं राष्ट्रीय सबजूनियर फेंसिंग (तलवारबाज़ी) प्रतियोगिता 2019 का आगाज़ होने जा रहा है,जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की फेन्सिंग (तलवारबाज़ी)टीम कमरकस करके तैयार है,रायपुर जिले के 12 तलवारबाज़ शामिल हैं,6 बालिका और 6   बालक राज्य टीम के लिए पदक जीतने के लिए बेताब हैं, पूरी संभावना है कि इसबार दोंनो वर्गों में छत्तीसगढ़ की टीम बड़ा उलटफेर करेंगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र यादव, महापौर व विधायक भिलाई नगर, अध्यक्षता श्री अरुण वोरा विधायक दुर्ग नगर,विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती तुलसी साहू,अध्यक्ष दुर्ग कांग्रेस कमेटी,श्री विलियम लकरा ,सहायक संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग दुर्ग जिला,श्री राजेन्द्र प्रसाद,अर्जुन अवार्डी एवं ओलम्पियन,श्री गोपाल खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष सी ओ ए, रहेंगे। इस प्रदेश की टीम दो अनुभवी एन आई एस कोच का लाभ भी प्रदेश टीम को मिलेगा,  21 अक्टूबर को व्यक्तिगत इवेंट खेले जाएंगे।

प्रदेश टीम में शामिल खिलाड़ी हैं

बालिका-युक्ति दुबे ,नाव्या वर्मा,(फॉयल),रीबा बेन्नी(एपी),नीतू यादव,मर्लिन मेरी,रिदिमा सिंह(सेबर)बालक वर्ग में सात्विक शर्मा,उत्सव ईश्वनी(फॉयल),अर्चित सोनवाने(एपी),आभास रंजन,हिमांशु सिंहपोटाई, मोनेन्द्र साहू,(सेबर) सभी रायपुर से हैं।

टीम के कोच श्री जॉनसन सोलोमन, एवं अनुराग चौधरी ( दोनों एन आई एस) मैनेजर श्री मोहनिश वर्मा,एवं मोना पटेल हैं। प्रदेश के महासचिव अखिलेश दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी।

Category
Tags