कोरोना का आतंक : 24 घंटे में मिले 72 हजार से ज्यादा नए मरीज, 459 की मौत

India, second wave of corona infection, explosive form, Chhattisgarh, Maharashtra, Kerala, Gujarat, Karnataka, Tamil Nadu, Madhya Pradesh, patient, death, havoc, infection, explosion, vaccine, vaccine, Raipur, fort, news, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का विस्फोटक रूप देखने मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 72,330 नए मामले आए और 459 लोगों की मौत हुई। अब तक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई है। अब तक इस संक्रमण से 1,62,927 लोगों की मौत का डरावना आंकड़ा आ चुका है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है। देश में कुल 6,51,17,896 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

इन राज्यों में मामलों को लेकर बढ़ी चिंता

देश में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर ने चिंता बढ़ा दी है। 31 मार्च को राज्य में 39,544 नए मरीज मिले हैं और 227 मौतें हुईं। बुधवार तक प्रदेश में 3,56,243 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा पंजाब में 31 मार्च की सुबह तक, 48 घंटे में कोरोना के 5057 नए केस आए और 124 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में 24 घंटे में 1819 नए केस दर्ज हुए और 11 लोगों की मौत हुई। 13 जनवरी को भी 11 मरीजों की ही मौत हुई थी। फिलहाल एक्टि‍व केसों की संख्या 8838 है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,027 हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड टूट रहे

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,529 है। ये आंकड़े अबतक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4 हजार 563 कोरोना मरीज मिले। जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। सितंबर 2020 में 3 हजार 852 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं 4 हजार 563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जबकि 839 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 19 हजार 488 हो चुकी है।