क्या सरकार सच में दे रही 10 करोड़ युजर्स को फ्री इंटरनेट

Khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) सूचना का एक बड़ा माध्यम बन चुका है. लेकिन इस माध्यम की विश्वसनीयता में लगातार कमी आ रही है, इसका कारण है झूठी और भ्रामक जानकारी. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वायरल मैसेज (Viral SMS) में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 10 करोड़ यूजर्स को फ्री इंटरनेट (Free internet plan) देने जा रही है.

दावे की असलियत?

इस बाबत सरकार की तरफ से स्थिति स्पष्ट की गई है. PIB Fact Check टीम की तरफ से साफ कहा गया है कि ये फेक मैसेज (Fake Message) यानी सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है कि वो फ्री इंटरनेट (Free Internet Scheme) देने जा रही है

सतर्क रहें ऐसे झूठ से

PIB ने ट्वीट कर लिखा है, 'WhatsApp मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है. PIB Fact Check: यह दावा व लिंक फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. ऐसे फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहें.'

Pib tweeted khabargali