लॉकडाउन में जैन समाज द्वारा लगातार बेसहारा परिवारों को घर पहुंचाकर भोजन, छांछ, कच्चा राशन का वितरण

Jain samaj, praveen jain, lockdowen, khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी गरीब व जरूरतमंद भूखा ना सोए और जैन धर्म की सिद्धांत जियो और जीने दो संदेश का अनुसरण करते हुए आज लगातार पंद्रहवें दिन हमारी टीम सड़कों में उतर कर जरूरतमंदों को सेवा दे रही हैं। छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि हमारे द्वारा रोज की तरह आज भी खमारडीह, देवेंद्रनगर, पंडरी-मोवा, कोतवाली व आजाद चौक थाना में लगभग 1000 भोजन के पैकेट्स छोड़े गए जो बस्तियों में प्रशासन के माध्यम से बांटे जाते हैं, इसके साथ रायपुर के चौक चौराहों में ड्यूटी में तैनात सैकड़ों पुलिस के जवानों, लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं, मजदूरों, प्राइवेट कर्मचारी व बस्तियों में रहने वाले बेसहारा परिवारों को घर पहुंचाकर भोजन, छांछ, कच्चा राशन भी वितरित कर रहें है।

इस सेवा कार्य में टैगोर नगर जैन समाज के नवीन मोदी, सौरभ जैन , अजय जैन व टीम, दीनदयाल उपाध्याय नगर जैन समाज के यशवंत जैन व टीम, फाफाडीह जैन समाज के प्रद्युम्न रांवका, अरविंद बड़जात्या, राहुल जैन व टीम, शंकर नगर जैन समाज के प्रदीप जैन, प्रियेश जैन व टीम के अलावा विक्रम सिंह, श्रीमती मंजू टाटिया, राकेश बाफना, कौशल अरोरा, अखिलेश जैन रायगढ़, पीयूष डागा, संतोष दुग्गड़, मनोहर गौशाला का सहयोग लगातार मिल रहा है इसके अतिरिक्त दादाबाड़ी ट्रस्ट, सुराणा भवन, श्री दिगंबर जैन महासमिति छत्तीसगढ़, महिला व युवा मंडलों के अलावा अनेक जैन संस्थाओं द्वारा प्रत्येक दिन हजारों लोगों की मदद की जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष में बड़े पैमाने पर राशि भी जमा कराई जा रही है।