मशहूर क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन

Australia's legend spinner, Shane Warne, passes away, bowler, ball of the century, Khabargali

सिडनी (khabargali) ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी पहचान इतनी ही नहीं है। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 293 विकेट लिए। शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही 2007 में खेला था।

एशेज में फेंकी थी बॉल ऑफ द सेंचुरी

वॉर्न अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे दिया करते थे। एक बार उन्होंने ऐसी बॉल फेंकी थी, जो इतिहास में 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से दर्ज हो गई है। उनकी 90 डिग्री पर टर्न लेती हुई गेंद ने बल्लेबाज को चारों खाने चित्त कर दिया था। इसका वीडियो आज भी काफी वायरल होता है।

Category