मुख्यमंत्री साय दिलाएंगे रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

The Chief Minister will administer the oath to the newly elected officials of Raipur Press Club. The officials were invited to meet the Chief Minister, Chief Minister's Media Advisor Pankaj Jha, Vice President Sandeep Shukla, Press Club President Prafulla Thakur, General Secretary Vaibhav Shiv Pandey, Treasurer Raman Halwai and Joint Secretary Trupti Soni.  , Arvind Sonwani, Chhattisgarh,, Khabargali

पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर किया आमंत्रित

साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की रचना 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' भेंट की

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की रचना 'दीवार में एक खिड़की रहती थी' भेंट की। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री साय को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, प्रेस क्लब महासचिव वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव द्वय तृप्ति सोनी, अरविन्द सोनवानी भी उपस्थित थे।

Category