MP की 39 सीटों पर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें सूची

Madhya Pradesh, Assembly Elections, Bharatiya Janata Party, Candidates, Khabargali

भोपाल (khabargali) मध्य प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । अभी तक चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता भी नहीं लगी है तो दूसरी तरफ प्रदेश में सत्ता में काबिज भाजपा के द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । भाजपा की इस सूची में 39 विधानसभा उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है ।

भारतीय जनता पार्टी ने सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद (SC) से लाल सिंह आर्या, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बंडा से वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर (SC) से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ (ST) से हीरा सिंह श्याम, बड़वारा (ST) से धीरेंद्र सिंह को टिकट थमाया है। हालांकि पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों के नाम नहीं है।

Madhya Pradesh, Assembly Elections, Bharatiya Janata Party, Candidates, KhabargaliMadhya Pradesh, Assembly Elections, Bharatiya Janata Party, Candidates, KhabargaliMadhya Pradesh, Assembly Elections, Bharatiya Janata Party, Candidates, Khabargali