न्यू मोटर व्हीकल एक्ट मोदी सरकार का तुग़लकी फरमान : गुलज़ेब अहमद

Guljeb ahmad

NSUI के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने कहा कि ये एक्ट आम जनता के लिए फायदेमंद कम, नुकसानदेय ज़्यादा साबित हो रहा है, इस पर केंद्र को पुनर्विचार करना चाहिए

रायपुर (khabargali) हाल ही में दिनांक 14 सितम्बर 2019 को केंद्र सरकार द्वारा लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट का NSUI के राष्ट्रीय सचिव गुलज़ेब अहमद ने केंद्र सरकार द्वारा पुरज़ोर विरोध किया और इस एक्ट को नरेंद्र मोदी का तुग़लकी फरमान नाम दिया ।

एक्ट के खिलाफ देश भर में विरोध

गुलज़ेब अहमद ने कहा कि ये एक्ट केंद्र सरकार ने बिना ज़मीनी हक़ीक़त का अध्ययन किये एवं देश की जनता के जीवन मे पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर विचार किये बिना अपनी हठधर्मिता का प्रदर्शन करते हुए आनन फानन में लागू किया है । केंद्र सरकार ने ये एक्ट को लागू करते वक़्त ये कहा कि ये देश की जनता के लिए हितकारी एवं लाभदायक होगा लेकिन इसका परिणाम पूर्णतः विपरीत आया, ये एक्ट आम जनता के लिए फायदेमंद कम, नुकसानदेय ज्यादा साबित हो रहा है । मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ पूरे देश मे लोगो का आक्रोश नज़र आ रहा हैं, कई स्थानों पर जनता द्वारा चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया में भी आम नागरिक द्वारा इस एक्ट का खुलकर विरोध किया जा रहा है । इसका अर्थ ये हैं कि जब जनता ही खुश नही है, तो फिर जबरदस्ती इस तरह का कानून क्यों लाद दिया गया । बे

बेरोजगारी की तरफ ले जाएगा एक्ट

गुलज़ेब ने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट रोज़गार से बेरोज़गारी की तरफ ले जा रहा है । एक ऑटो चालक जो एक दिन का 300 रुपये कमा रहा है, अगर उसका 1000 रुपये का चालान कटेगा तो वो अपना परिवार कैसे चलायेगा ? सरकार को समझना चाहिए कि जो दस हजार कमाता हो वो एक गलती पर इतना बड़ा जुर्माना कैसे भरेगा । केंद्र सरकार का यह कानून जनता पर अनचाहा बोझ है एवं केंद्र सरकार द्वारा जनता का उत्पीड़न करने के लिए इस तरह का कानून लाया गया है 

आसान तरीको से जागरूक करना चाहिए

गुलज़ेब अहमद ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी के अनुसार, भारी जुर्माना राजस्व वृद्धि के लिए नहीं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है लेकिन मैं मंत्री जी की इस बात से इत्तेफ़ाक़ नही रखता, मेरा मानना हैं कि लोगों से अपील कर के ये बताया जा सकता हैं कि वे सही तरीके से और नियमों के अनुसार ड्राइव करें और अपना जीवन बचाएं, इसी से सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लग सकती हैं किन्तु आसान तरीको से जागरूक करने के बजाय मंत्री जी जनता से भारी जुर्माना वसूल कर एवं सज़ा देकर नियम पालन करने की सीख देना चाहते है ।

3 बीजेपी राज्य सरकारों ने एक्ट को पूर्णतः मानने से इनकार किया

गुलज़ेब अहमद ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी जी ने कहा था कि सभी राज्यों को ये फैसला मानना होगा लेकिन गुजरात, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में आपकी बीजेपी सरकार ने सेंट्रल व्हीकल एक्ट को पूर्णतः लागू करने से इंकार कर दिया । केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर केंद्रीय भाजपा और राज्य भाजपा सरकारो के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं, इसलिए पहले बीजेपी आपस में तय कर ले कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू करना भी है या नहीं.?

एनएसयूआई देश भर में प्रदर्शन करेगी

गुलज़ेब अहमद ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तुग़लकी मोटर व्हीकल एक्ट पर पुनर्विचार कर इसे तत्काल प्रभाव से वापस ले अन्यथा NSUI पूरे देश मे केंद्र सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ़ रोड में उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी.।