
रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय का चुनाव लड़ने वाले महापौर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का हिसाब-किताब देना अनिवार्य है। इसके बाद भी पांच निकायों के उम्मीदवारों ने अपने खर्च की जानकारी आयोग को नहीं दी। इसके बाद आयोग ने 5 उम्मीदवारों पर आगामी 5 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया है।
इसमें नगर निगम बिलासपुर के महापौर प्रत्याशी कमलेश पटेल, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष प्रत्याशी कृपा शंकर और नगर पंचायत मरवाही के अध्यक्ष प्रत्याशी मंजुलता रोहित परस्ते, अंबागढ़ चौके के दिनेश ताम्रकार व नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष प्रत्याशी देवनारायण साहू शामिल हैं।खर्च की जानकारी नहीं देने पर इन्हें नियमानुसार नोटिस भी जारी किया गया।
- Log in to post comments