पं.प्रदीप मिश्रा के फिर बिगड़े बोल,होने लगा है विरोध

Pt. Pradeep Mishra's harsh words again, protests have started, on his previous statement, yesterday in Barsana, Pt. Pradeep Mishra had apologized by rubbing his nose, holy stream, mother Suryaputri Tapti's court, Yamuna, Khabargali

पिछले बयान पर कल बरसाना में पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी थी मांगी

बैतूल (khabargali) कृष्ण की नगरी बरसाना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा को क्या अब एक बार फिर से नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ेगी? क्योंकि राधा रानी पर विवादास्पद बयान देने के बाद अब बैतूल के मुलताई में ताप्ती भक्तों ने पंडितजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बैतूल जिले के ताप्ती भक्तो ने प्रदीप मिश्रा की उस कथा पर आपत्ति दर्ज की है जिसमें यह कहा जा रहा है कि यमुना जी ने ताप्ती जी को श्राप दिया इसलिए ताप्ती नदी में अस्थियां गल जाती है। ताप्ती को श्रापित नदी बताने को लेकर ताप्ती भक्तो ने अब प्रदीप मिश्रा से पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के दरबार में आकर नाक पांव रगड़ कर माफी मांगने की मांग की है।

भक्तों का कहना है कि, यदि प्रदीप मिश्रा आने वाली 13 जुलाई 2024 को पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव के पहले ताप्ती जन्मस्थली मुलतापी में आकर माफी नहीं मांगते है तो ताप्तीचंल में पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध किया जाएगा और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

कल बरसाना पहुँच कर मांगी थी माफी

Pt. Pradeep Mishra's harsh words again, protests have started, on his previous statement, yesterday in Barsana, Pt. Pradeep Mishra had apologized by rubbing his nose, holy stream, mother Suryaputri Tapti's court, Yamuna, Khabargali

 पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे थे । राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। साधु संतों से लेकर बृजवासियों के कड़े रूख के चलते आखिरकार उन्हे माफी मांगने मजबूर होना पड़ा। प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा कि वे अपनी हर कथा में ये कहेंगे कि राधा रानी के बारे में उन्होने गलत कहा था और इसके लिए वे माफी मांगते हैं। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी वहां तैनात थी

Category