प्रशासन की लापरवाही से पिछले 16सालों से मुआवजे के लिए भटक रहा गरीब आदिवासी दिव्यांग किसान

Ramsay Gawde, farmer, Bhanupratappur, Liladhar Nirmalkar, swamp, drain water, Chhattisgarh, Khabargali

रामसाय गावड़े की 5 एकड़ उपजाऊ ज़मीन दलदल में हो गई तब्दील..क्योंकि पूरे भानुप्रतापपुर नगर की नाली का गन्दा पानी उसमे जाता है

Ramsay Gawde, farmer, Bhanupratappur, Liladhar Nirmalkar, swamp, drain water, Chhattisgarh, Khabargali

भानुप्रतापपुर (khabargali@ लीलाधर निर्मलकर)

केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक किसानों की हित बात करती है और कई योजनाएं भी संचालित करती है ताकि किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके पर यह सिर्फ कागजी योजना बन के रह जाती है । हकीकत मे किसानों की हालत उतनी अच्छी नहीं होती जितनी सरकारी विज्ञापन और पोस्टरों में दिखती है । आज छत्तीसगढ़ में किसानों कि हालत कैसी है इसकी जीता जागता उदाहरण भानुप्रतापपुर वार्ड नं 13 का किसान रामसाय गावड़े है। रामदास पिछले 16 सालो से अपनी ही खेतो में खेती करने को महरूम है ।

क्या है पूरा मामला

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत वार्ड नं 13 में गरीब आदिवासी किसान रामसाय गावड़े की 5 एकड़ उपजाऊ ज़मीन में पूरे भानुप्रतापपुर नगर की नाली की गन्दा पानी खेत में जाता है जिसकी वजह से उसकी पूरी पांच एकड़ ज़मीन बर्बाद हो कर दलदल में तब्दील हो गई है । खेत की हालत ऐसी है कि यहाँ किसी भी फसल का उत्पादन नहीं किया जा सकता। गन्दी नाली के पानी आने से यह बहुत ही विषैला हो गया है । नाली के पानी की तेज दुर्गंध से उसका परिवार परेशान है ।

Ramsay Gawde, farmer, Bhanupratappur, Liladhar Nirmalkar, swamp, drain water, Chhattisgarh, Khabargali

कई जगह गुहार लगाई

इस समस्या की शिकायत उसने नगर स्वराज से लेकर छत्तीसगढ़ केे मुख्यमंत्री तक से की , पर अभी तक कोई भी इस समस्या के समाधान पर कोई भी मंत्री या अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया । अपनी ही हक की जमीन को पाने के लिए  16वर्षों से यह किसान परिवार ऑफिस दर ऑफिस भटक रहा है पर अभी तक इसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और न हीं खेती बर्बादी का पिछले 16 सालो से मुआवजे का एक रुपया तक नहीं मिला । किसान परिवार की आज यह हालत है कि उसके पास कोर्ट में लड़ने के लिए भी पैसा नहीं है ।

Ramsay Gawde, farmer, Bhanupratappur, Liladhar Nirmalkar, swamp, drain water, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category