राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके की कलाकृति बनाकर रेत कलाकार हेमचंद साहू ने दी बधाई

Governor Ms. Anusuiya Uikey, Artwork, Sand Artist Hemchand Sahu, Save Daughter and Mother Karma, Chhattisgarh, Heritage, Rajim Triveni Sangam, Lord Kuleshwar Temple, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके जी को दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर रेत कलाकार हेमचंद साहू ने उनकी कलाकृति बना कर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Governor Ms. Anusuiya Uikey, Artwork, Sand Artist Hemchand Sahu, Save Daughter and Mother Karma, Chhattisgarh, Heritage, Rajim Triveni Sangam, Lord Kuleshwar Temple, Khabargali

गत दिनों सैंड आर्टिस्ट हेमचंद ने राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके से राज्यपाल भवन में मुलाकात की थी और उन्हें अपने द्वारा बनाए कलाकृति बेटी बचाओ व माँ कर्मा की फोटो भेंट किया था। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया ने उनके रेत कला की तस्वीरों का एलबम को देख बहुत प्रभावित होते कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी ऐसी रेत कला और रेत कलाकार है जानकर बेहद आश्चर्यजनक खुशी हुई।

Governor Ms. Anusuiya Uikey, Artwork, Sand Artist Hemchand Sahu, Save Daughter and Mother Karma, Chhattisgarh, Heritage, Rajim Triveni Sangam, Lord Kuleshwar Temple, Khabargali

गौरतलब है कि रेत कला में प्रदेश का पहला कलाकार हेमचंद साहू एक गरीब परिवार का बेटा है जो कि अर्थिक परिस्थिति खराब होने के बावजूद हमारे छत्तीसगढ़ की धरोहर राजिम त्रिवेणी संगम पर भगवान कुलेश्वर मंदिर के सामने अनेक प्रकार के रेत कलाकृति करते हैं जिसका खर्चा भी वह खुद वाहन करते हैं। उन्होंने अब तक सामायिक विषयों पर सकारात्मक संदेश देती हुई 100 से ज्यादा कलाकृति बनाई है। हेमचंद का सपना है कि वे अपनी इस रेत कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।

Governor Ms. Anusuiya Uikey, Artwork, Sand Artist Hemchand Sahu, Save Daughter and Mother Karma, Chhattisgarh, Heritage, Rajim Triveni Sangam, Lord Kuleshwar Temple, Khabargali

 

Governor Ms. Anusuiya Uikey, Artwork, Sand Artist Hemchand Sahu, Save Daughter and Mother Karma, Chhattisgarh, Heritage, Rajim Triveni Sangam, Lord Kuleshwar Temple, Khabargali

 

Category