राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित हुए प्रो राजन यादव

Professor Rajan Yadav, Department of Hindi, Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Khairagarh, Women in Literature and Folk Culture, Government Bilasa Girls Post Graduate College, Bilaspur, 75 Years of Independence and Women Empowerment, Dr. SR Kamlesh, Dr. Sushila Takbhaure, Senior Writer Nagpur,  Prof. Dinesh Kushwaha, Head of the Hindi Department, Awadhesh Pratap Singh University Rewa, Prof. Anupama Saxena, Khabargali

खैरागढ़ (khabargali) शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बिलासपुर में "आजादी के 75 साल और महिला सशक्तिकरण के विविध आयाम "विषय पर एक दिवसीय अंतर्विषयक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सम्पन्न हुई । इसमें प्रोफेसर राजन यादव, अध्यक्ष हिंदी विभाग, इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित हुए ।

"शिष्ट साहित्य एवं लोक-संस्कृति में नारी "विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रो यादव ने बताया कि लोक संस्कृति में नारी को अधिक स्वतंत्रता है ।आजादी के 75 वर्षों में राजनीति, सामाजिक, वैज्ञानिक, प्रतिरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत, अध्यात्म के क्षेत्र में महिलाओं ने सराहनीय सहयोग देकर विकास की स्वर्णिम गाथा गढ़े हैं ।इस आयोजन में अपर संचालक एवं प्राचार्य डॉ एस आर कमलेश ने प्रो यादव का सम्मान किया ।

इस संगोष्ठी में डॉ सुशीला टाकभौरे, वरिष्ठ साहित्यकार नागपुर, प्रो दिनेश कुशवाह, विभागाध्यक्ष हिन्दी, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, प्रो अनुपमा सक्सेना, विभागाध्यक्ष,राजनीति विज्ञान, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर भी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थीं ।संगोष्ठी के संयोजक डॉ डी एस ठाकुर, विभागाध्यक्ष हिन्दी, आयोजन सचिव डॉ हेमन्त पाल धृतलहरे शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर थे।इस संगोष्ठी में ।प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं शोधार्थियो ने शोध पत्र प्रस्तुत किये ।