राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनी दौरे पर छत्तीसगढ पहुंचे, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्चशिक्षा मंत्री व महापौर ने किया स्वागत

Ramnath kovind, president at chhattisgarh, khabargali

रायपुर /बिलासपुर (khabargali) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनी छत्तीसगढ दौरे पर पहुंच गये है। रायपुर माना एयरपोर्ट पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही कुछ देर रुकने बाद राष्ट्रपति बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। 

Image removed.

इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, महापौर श्री एजाज ढेबर,मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम अवस्थी, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा,कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

बिलासपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की अगुवाई में महापौर रामशरण यादव ने राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित 8वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। आज रविवार की शाम 6 बजे वे हाईकोर्ट न्यायाधीशों , सांसद अरूण साव समेत अन्य लोगों से मिलेंगे। रात्रि विश्राम छत्तीसढ भवन में करेंगे तथा दूसरे दिन सोमवार 2 मार्च की सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में रहेंगे। वे 11.15 बजे बिलासपुर हेलीपेड से 12 बजे माना रायपुर पहुंचेंगे और 12.10 बजे दिल्ली चले जाएंगे।

Category