रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम का छापा, तेंदुआ और सिलतरा के उद्योगों में कार्रवाई

17-member team of Central GST raided Raipur, action taken in industries of Tendua and Silatra Chhattisgarh news Hindi news Raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने आज राजधानी के अलग-अलग 2 उद्योगों में छापा मारा है। इस कार्रवाई में टीम ने उद्योगों से करीब 40 लाख रुपये की रिकवरी भी की है।

बता दें कि सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देश पर टीम ने तेंदुआ और सिलतरा के 2 उद्योगों में छापेमार कार्रवाई की है। सेंट्रल जीएसटी की टीम की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार, टीम की कार्रवाई अभी जारी है। इस मामले में कुछ और भी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी की टीम टैक्स चोरी को लेकर समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है। इन उद्योगों में भी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई है।

Category