रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा एग्जीक्यूटिव लाउंज, यात्रियों को मिलेगा आरामदायक माहौल

Executive lounge to be opened at Raipur Railway Station, passengers will get comfortable environment, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों के लिए एग्जीक्यूटिव पेड लाउंज की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस लाउंज में यात्रियों को स्वास्थ्य और वेलनेस सुविधाओं के साथ-साथ आरामदायक माहौल भी मिलेगा। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जल्द ही इसकी शुरूआत होने जा रही है। यहां पर आप यात्रा के दौरान आराम करने के साथ ही योग भी कर संकेगे और यहां आपको हैल्दी ड्रिंक भी मिलेगा जिसकी कीमत चुकाकर आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकेंगे। एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं होंगी, जिनमें एर्गोनॉमिक सीटिंग, पूर्णत: वातानुकूलित हॉल, आधुनिक लाइटिंग और सजावट, योग और ध्यान क्षेत्र, छोटा फिटनेस कॉर्नर, हेल्दी फूड कैफ़े, सामान्य स्वास्थ्य जांच कियोस्क, डिजिटल वेलनेस ज़ोन, वाई-फाई और चार्जिंग पोर्ट, रेस्ट पॉड/डे रूम और वॉश और फ्रेश-अप क्षेत्र शामिल हैं।

Category