शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में मितानिन बहनें, आंगनबाड़ी बहनें, आरोग्य समिति और सहायिका बहनें, महिला बूथ कार्यकर्ता सहित 500 मातृ शक्तियों का किया गया सम्मान

500 women power including Mitanin sisters, Anganwadi sisters, Arogya Samiti and Sahayika sisters, women booth workers were honored in Shahid Chudamani Nayak ward, health services improved in Chhattisgarh due to the contribution of Mitanins: MLA Rajesh Munat, BJP's policy is to honor the women power and make them self-reliant: Councilor Deepak Jaiswal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मितानिनों के योगदान से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: विधायक राजेश मूणत

भाजपा की रीति नीति मातृ शक्तियों को सम्मानित करने एवं उनके आत्मनिर्भर बनाने की है : पार्षद दीपक जायसवाल

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक राजेश मूणत और वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल ने महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली मितानिन बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और उपस्वास्थ्य केंद्र के सहायकों का सम्मान कर उनके अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

500 women power including Mitanin sisters, Anganwadi sisters, Arogya Samiti and Sahayika sisters, women booth workers were honored in Shahid Chudamani Nayak ward, health services improved in Chhattisgarh due to the contribution of Mitanins: MLA Rajesh Munat, BJP's policy is to honor the women power and make them self-reliant: Councilor Deepak Jaiswal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने कहा, "इन निस्वार्थ सेवकों की मेहनत और समर्पण से ही हमारे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मितानिन बहनें समाज में स्वास्थ्य सेवाओं का आधार स्तंभ हैं और उनका कार्य समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक है।" सम्मान समारोह के दौरान पार्षद दीपक जायसवाल ने मितानिनों के योगदान को विशेष रूप से सराहना करते हुए मितानिनों के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, "मितानिन बहनें पहले मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों पर कार्य कर रही थीं, लेकिन अब वे मलेरिया, दस्त, टी.बी., कुष्ठ जैसे रोगों के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर जैसी समस्याओं से निपटने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। वे समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं और उन्हें प्राथमिक इलाज भी दे रही हैं।"समापन में, उन्होंने मितानिन बहनों को उनकी प्रतिबद्धता और समाज के प्रति उनके अद्वितीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

500 women power including Mitanin sisters, Anganwadi sisters, Arogya Samiti and Sahayika sisters, women booth workers were honored in Shahid Chudamani Nayak ward, health services improved in Chhattisgarh due to the contribution of Mitanins: MLA Rajesh Munat, BJP's policy is to honor the women power and make them self-reliant: Councilor Deepak Jaiswal, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में ओंकार बैस , अशोक पांडे , प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिंदगी न मिलेगी दौबारा की संस्थापक सुषमा तिवारी, आशीष अग्रवाल, अखिलेश कश्यप, आँगनबाड़ी सुपरवाईजर चित्ररेखा साहू, मितानिन ऐ.सी नैन साहू , एम. टी इंदु साकरे , अशोक ठाकुर , निर्मल ठाकुर, कृष्णा यादव, राजू मटियारा जी, तेज राम श्रीवास , केवल अग्रवाल , पवन बंसोर, दर्शन नायक ,प्रदीप छुरा जी एवं वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

Category