सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का उठा मुद्दा, स्वास्थ्य विभाग में होगी 10 हजार भर्तियां...

Issue of shortage of doctors raised in government hospital, there will be 10 thousand recruitments in the health department... Latest news Hindi news khabargali

रायपुर(khabargali) सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी डॉक्टरों के घर से प्रैक्टिस करने पर सवाल उठा. भाजपा विधायक भैया लाल रजवाड़े ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर केस रेफर किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आपकी चिंता जायज है, मैं भी अवगत हूं.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 15 दिन के भीतर बैकुंठपुर जिला अस्पताल सिविल सर्जन होगा. एनेस्थीसिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ और दूसरे डॉक्टर दिए जाएंगे. भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने बॉन्ड डॉक्टर की समस्या को उठाया. 

स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि 1079 विशेषज्ञ डॉक्टर की भर्ती होने जा रही. 8084 नर्सिंग स्टॉफ से लेकर भृत्य तक की नियुक्ति होगी. कुल 10 हजार के करीब स्टाफ और डॉक्टर इस साल भरे जाएंगे. मैं मानता हूं कि डॉक्टर की कमी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोई भी सदस्य डॉक्टर लेकर आएगा 24 घंटे में उनकी भर्ती की जाएगी.

Category