त्रिदिवसीय 19 वीं राज्य जूडो चैंपियनशिप कल से कुम्हारी में

Judo
Image removed.

चयनित जूडो का राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप इम्फाल (मणिपुर) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Image removed.

रायपुर जिले का 40 सदस्यीय दल भाग लेगा

रायपुर (khabargali) छ ग प्रदेश जूडो संघ (खेल एवं युवा कल्याण छ ग शासन तथा छ ग ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में अनलिमिटेड जूडो एकेडमी ऑफ जिला जूडो संघ दुर्ग एवं कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा तीन दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन कुम्हारी जिला दुर्ग के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा हैं जिसमे रायपुर जिले का 40 सदस्यीय दल भी रायपुर जिले के वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट जूडो प्रशिक्षक राहुल शर्मा, श्वेता विजय नाग, रेखा नायर, सूरज वर्मा, कार्तिक स्वामी के नेतृत्व में भाग लेगा जिनका चयन उनके हाल ही सम्पन्न CBSE ईस्ट जोन प्रतियोगिता तथा शालेय जिला एवं क्षेत्रीय जूडो प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया हैं।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला जूडो संघ रायपुर के महासचिव सेंसेई अनीस मेमन ने आगे बताया कि राज्य प्रतियोगिता सब जूनियर (12-15 वर्ष) एवं कैडेट (15-18 वर्ष) वर्ग में बालक - बालिका के विभिन्न वजन वर्गों में होगी। श्री मेमन ने आगे बताया कि 3 मिनट के एक राउंड में होने वाली सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में Arm Lock एवं चोक की अनुमति नही है। जबकि 04 मिनट के एक राउंड में होने वाली कैडेट वर्ग की प्रतियोगिता में Arm Lock की अनुमति हैं तथा चोक की अनुमति सशर्त है जिसमे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी अचेत न हो।

कार्यक्रम अनुसार राज्य प्रतियोगिता के प्रथम दिन 13 सितम्बर को खिलाड़ियों का पंजीयन, वजन, रेफरी क्लिनिक,ड्रा आदि किया जाएगा। 14 सितम्बर को प्रातः11 बजे उद्धघाटन एवं प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी जिसमे सेमीफाइनल राउंड तक खेल होंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 15 सितम्बर को सभी वर्गों के फाइनल तथा शाम 05 बजे पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 19वीं राज्य जूडो चैंपियनशिप की स्पर्धा में सफल सब जूनियर एवं कैडेट बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन छ ग राज्य की जूडो टीम में किया जाएगा जो आगामी 14 - 19 अक्टूबर 2019 को इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिनका विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 सितंबर से 12 अक्टूबर तक भिलाई में आयोजित किया जाएगा ।

Image removed.

 

Category