विविध सामग्रियों से रायपुर में गुरु श्री रवि शंकर महाराज श्री का अभिषेक .. शिष्यों ने चरणवंदन कर लिया आशीर्वाद

Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali
Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali

रायपुर (khabargali) रावतपुरा रायपुर आश्रम में में आषाढ़ी पूर्णिमा पर आज गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह 3 बजे से श्री रवि शंकर महाराज श्री का अभिषेक शुरू हुआ, विविध सामग्रियों से गुरु श्रेष्ठ श्री रवि शंकर महाराज श्री का अभिषेक पूजन हुआ। गुरु पूर्णिमा का पर्व बुधवार को भक्ति भाव के साथ मनाया गया। हवन पूजन और अनुष्ठान किए गए।

Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali

भक्तों ने अपने-अपने गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से शाम तक धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारी भक्तों ने शुरू कर दी। घरों में पूजा पाठ करने के साथ ही लोग मंदिरों में भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचे।

Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali

आश्रम मंदिर में भोर में ही भगवान का श्रंगार कर उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान भजन कीर्तन किए गए। इसके बाद भक्तों ने महंत रवि शंकर महाराज की चरण वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। देर शाम तक कार्यक्रम चलते रहे। लगभग सभी मंदिरों में लोग दर्शन व गुरु की पूजा करने के लिए पहुंचे। कई घरों में भगवान की कथा लाइव प्रसारण से श्रवण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया।

Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali

शाम 7 बजे माँ राज राजेश्वरी का 11 लाख अर्चन भी किया गया। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। वेद मंत्रों की ध्वनि वातावरण में गुंजायमान हो रही थी। कई हवन कुंड बनाए गए जिसमें भक्तों ने देवों को आहुतियां दीं। सभी जगह शाम तक धार्मिक आयोजन किए गए। इसके अलावा शिक्षण संस्थाओं में भी शिष्यों ने गुरु की वंदना कर आशीर्वाद लिया।

Guru Purnima festival 2023, Maa Raj Rajeshwari, Rawatpura Raipur Ashram, Guru Shri Ravi Shankar Maharaj Shri, Abhishek, disciples took blessings, Chhattisgarh News,khabargali

वैसे तो वर्ष भर इस तपोस्थली पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता हैं किंतु कार्तिक की पूर्णिमा एवं आषाढ़ मास की पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी आश्रमों व शिक्षण संस्थाओ पर विशाल भंडारा हुआ।

 

Category