वरिष्ठ लेखक प्रो. हरी नरके का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख

Senior author Prof.  Death of Hari Narke, light pillar of Phule Ambedkar ideology, senior litterateur, thinker and Vice President of Samta Parishad, Chief Minister Bhupesh Baghel expressed grief, khabargali

रायपुर (khabargali) वरिष्ठ लेखक डॉ. प्रो हरी नरके का बुधवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह साठ साल के थे। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने फूले अंबेडकर विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ, वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हरि नरके जी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने कीे प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि नरके जी पचास से अधिक किताबों के लेखक एवं सम्पादक थे एवं वर्तमान में पुणे में भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष थे, उनका जाना एक अपूरणीय सामाजिक क्षति है।