“यौमे आशूरा” पर 29 को निकलेगा मातमी जुलूस कलात्मक ताज़िये भी होंगे शामिल

Youme Ashura, Prophet Hazrat Mohammad S.A.W.  Martyrdom Day of Hazrat Imam Hussain, Martyr of Karbala, Mourning Procession Artistic Tazia, Hyder Ali Mutavalli Hydari Masjid Trust Mominpara, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे करबला के शहीद हज़रत इमाम हुसैन के शहादत दिवस “यौमे आशूरा” पर कल 29 जुलाई को दोपहर 2 बजे हैदरी मस्जिद, मोमिनपारा, रायपुर से अलम, दुलदुल व ताज़िये के साथ मुख्य मातमी जुलूस निकलेगा जो मोहल्ले का गश्त करता हुआ एच.एम.टी. चैक , आज़ाद चैक, आमापारा, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कालेज होता हुआ रात 10 बजे करबला तालाब पहुंचेगा। जहाँ मातमी जुलूस का समापन होगा।

हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमात के मुतवल्ली हैदर अली, मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी एवं सुख़नवर हुसैन ने जारी एक बयान में बताया है कि 10 मोहर्रम यौमे आशूरा के अवसर पर 29 जुलाई को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल मुख्य मातमी जुलूस मोमिनपारा से दोपहर 2 बजे निकाला जाएगा। इस जुलूस में बहुत से कलात्मक ताज़ियों के साथ दुलदुल व अलमे मुबारक(हुसैनी ध्वज) शामिल होंगे।

जारी बयान के अनुसार मातमी जुलूस मोहल्ले का गश्त करने के पश्चात हुसैनी चैक,एच.एम.टी. चैक , हांडीपारा, आज़ाद चैक पहुंचेगा । आज़ाद चैक पर हैदरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असग़र मेहदी साहब द्वारा करबला की घटना और हज़रत इमाम हुसैन के शहादत के मक़सद पर केन्द्रित तक़रीर की जायेगी। आज़ाद चैक पर हुसैनी मातमदार सामूहिक रूप से मातम करके हज़रत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। इस अवसर पर अंजुमने अकबरिया, हुसैनी ग्रुप, अंजुमने इमामिया के नौहाख्वाँ अपने मख़्सूस अंदाज़ में नौहा व मातम पेश करेंगे।

हैदर अली, ताहिर हैदरी एवं सुख़नवर हुसैन ने आगे बताया कि अलम , दुलदुल, ताज़िये के साथ मातमी जुलूस आमापारा, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कालेज होता हुआ ऐतिहासिक करबला तालाब पहुंचेगा। जहाँ जुलूस का समापन होगा। उसके बाद यहीं पर शामे ग़रीबाँ की मजलिस आयोजित की जाएगी। मजलिस को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से आए हुए मौलाना सैयद मोहम्मद मेहदी साहब बयान फरमाएंगे तथा करबला की दर्दनाक घटना पर प्रकाश डालेंगे।

Category