13 मजदूरों की मौत 20 अन्य घायल खबरगली Big explosion in Telangana chemical factory

हैदराबाद (khabargali) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई और 28 से अधिक घायल हैं। हादसा पाशमिलारम औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। घायल मजदूरों में कुछ गंभीर हैं।

100 मीटर दूर उछलकर गिरे शव