188 जजों का तबादला खबरगली Major administrative reshuffle in Chhattisgarh

बिलासपुर (khabargali) हाईकोर्ट ने प्रदेश के 188 जजों का तबादला किया है। इनमें 4 जिलों के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीशों को बदला गया है। साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक के ट्रांसफर हुए हैं।

हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार 4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है। जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है।