3 more devotees died madhyapradesh news hindi news kawar yatra 2025 khabargali

सीहोर (khabargali) मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। बुधवार को और दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और धक्का-मुक्की में कुछ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

छत्तीसगढ़, गुजरात और हरियाणा से आए थे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के कारण इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे और डायवर्जन मार्ग पर 18 किलोमीटर में दिनभर जाम के हालात रहे। यह जाम बुधवार सुबह से देर रात तक लगा रहा। वाहन रेंगते हुए निकले। एक-एक वाहन को निकलने में चार से पांच घंटे तक लग गए।