7.27 लाख तक सालाना आय पर आयकर देने की जरूरत नहीं

उडुपी (कर्नाटक)/ख़बरगली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को कई कर लाभ दिये हैं। इसमें 7.27 लाख सालाना आय वाले लोगों को आयकर से छूट शामिल है। सीतारमण ने कहा कि जब 2023-24 के केंद्रीय बजट में सात लाख रुपये तक की कमाई वालों के लिए आयकर छूट प्रदान करने का फैसला किया गया था, तब कुछ तबकों में संदेह था कि सात लाख रुपये से कुछ अधिक की कमाई वाले का क्या होगा।