टोक्यो (खबरगली) श्रीलंका के स्टार स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालगे की मैच देखने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेल्लालागे के ओवर में मोहम्मद नबी ने 5 छक्के जड़े थे। इस दौरान दुनिथ के पिता मैच देख रहे थे।
उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया एक पोस्ट में बताया गया कि श्रीलंका के टीम मैनेजर ने मैच के बाद दुनिथ को इस घटना के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि इस मैच को श्रीलंका ने जीत लिया है।